अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान आबकारी सिहोरा

जबलपुर दर्पण संवददाता ओमप्रकाश साहू –आज इस अभियान के तहत् आज दिनांक 16/ 10/ 2022 को जबलपुर कलेक्टर के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन मेंं एवं सिहोरा आबकारी कट्रोल रूम प्रभारी जिनेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में वृत सिहोरा के मझगवां थाना क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान अलग अलग स्थानों से 33 लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा एवं लगभग 750 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया
संबंधित आरोपियो पर *मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, च के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्व किये गये
कार्रवाई के दौरान जिनेन्द्र कुमार जैन आबकारी उप निरीक्षक, नेकलाल बागरी आबकारी मुख्य आरक्षक, सतीश कुमार खम्परिया,फूल सिंह एटिया, संतलाल मरावी, अशोक सिंह बघेल एवं अमिता केशरवानी आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे



