बिना हेलमेट वाहन चालकों पर प्रशासन हुआ शक्त,शराब पीकर गाडी चलाने वाले लोगों पर होगी धारा 185 की कार्यवाही
जबलपुर दर्पण नप्र। शहर एवं देहात थानों में दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही हैं। सिहोरा एसडीओपी भावना मरावी द्वारा महगवा चौराहे पर सुबह 11 बजे के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आने जाने वाले सभी चालकों को जागरूक करते हुए हेलमेट लगाकर वाहन चलाए साथ ही बिना हेलमेट लगाए 11 दुपहिया वाहनों चालकों से समन शुल्क वसूला गया। कार्यवाही के दौरान पुष्कर मिश्रा उप निरिक्षक, हेमन्त शर्मा के साथ पुलिस स्टाप मौजूद रहा। वही शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 185 भादवि के तहत कार्यवाही की जा रही है। शहर के प्रमुख तिराहे चौराहों, पैट्रोलपंप आदि स्थानों पर हेलमेट जागरूकता सम्बंधी बैनर पोस्टर लगाये गये हैं।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय व सवार होते समय सिर पर आईएसआई.मार्क वाला हेलमेट अवश्य धारण करें।