नेहरू युवा केंद्र संगठन व मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से सीएम राइस एकीकृत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली में स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया।

जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू–आज मझौली के सीएम राइस शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत कर विद्यालय की प्रार्थना गीत से हुई तत्पश्चात ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति महगवां के अध्यक्ष सनिल यादव ने संगठन व परिषद के सभी सदस्यों का परिचय कराते हुए शिक्षकों व विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य और राष्ट्र निर्माण में सहयोग हेतु शुभकामनाएं दी।
सगोड़ी सरपंच दीपक साहू व खलरी समिति अध्यक्ष सुलभ मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हम अपने घर से करें तो पूरा भारत देश स्वच्छ भारत में बदल सकता है। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती संगीता शुक्ला ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
वरिष्ठ शिक्षक इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा बच्चों को विद्यालय व अपने अपने गांव में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। इस दौरान समिति के सदस्य सरवन पटेल, दिलीप राही, सत्यम ठाकुर शिक्षक श्रीमती नीलू शुक्ला, दर्शना यदुवंशी, ऋषि प्यासी, नरेंद्र तिवारी, विद्युत माझी, अनिल अहिरवार, आलिया तबस्सुम आदि शिक्षक गण उपस्थित थे
विद्यालय के शिक्षकों को स्वच्छता अभियान के लिए संगठन की ओर से स्वच्छता किट प्रदान करने के पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में अनिकेत साहू, दिलीप, अभिषेक, अमन समस्त छात्र उपस्थित रहे।



