अजाक्स संघ ने राष्ट्रपति एवं राज्यपाल नाम सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स के जिला अध्यक्ष योगेश चौधरी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि दमोह जिले के थाना क्षेत्र के देवरान गांव में अहिरवार समाज के एक ही परिवार के, पिता घमंडी अहिरवार 60 वर्ष पत्नी प्यारी बाई 58 वर्ष व पुत्र मानक 30 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई घटना में परिवार के दो अन्य युवक महेश एवं बबलू अहिरवार गंभीर रूप से घायल है ।
मध्य प्रदेश में लगातार अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग पर अत्याचार ,हत्या, बलात्कार ,मारपीट, दबंगों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम शादी आदि में बाधा डालना आम बात हो गई है ,उक्त घटना को लेकर जबलपुर संभाग के संभागीय आयुक्त को महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी एवं राज्यपाल महोदय मध्य प्रदेश शासन के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की है कि मृतक परिवार के सदस्यों को एक 1-1 करोड़ रुपए एवं सभी सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाएगी तथा पुलिस एवं गृह मंत्रालय में एससी एसटी वर्ग की परिवारों के साथ ऐसी घटना घटी साथ ही आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने हेतु विशेष न्यायालय में प्रकरण देने की मांग की है ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
संघ के अजय सोनकर , राजेन्द्र तेकाम, योगेश चौधरी,राकेश समुद्रे, दिनेश बागरी,शेख लाल आर्मो, सुभाष खंण्डारे, ऐबू डेविड बालकृष्ण उइके पवन बवरिया ओ पी चौधरी सुखदेव झारिया किशोर दाहिया महेंद्र चौधरी धर्मेन्द्र कुकरेले घनश्याम अहिरवार रविशंकर कोरी पवन बरकडे लक्ष्मन कोल दीलिप गिरहा नरेंद्र उइके जशवंत करोसिया मुन्ना परस्ते युवराज चौधरी मूलचंद अहिरवार यंगटैया महिपाल प्रशांत राव राजू रैकवार दालचंद पासी सुशील डोंगरे राजू मस्के नेतराम झारिया कोमल कोरचे, हरिचंद महोविया अनिल दासियां राम सिंह ठाकुर,भान सिंह तेकाम, मुकेश झारिया एम अप्पा राव उदय राज सिंह मुकेश मरकाम किशोरी मरकाम , विनोद धुर्वे, चन्द्रेश कोल, डोमन सिंह उलाड़ी, देवी लाल धुर्वे, अंगद सिंह पोर्ते, बृजराज सिंह परस्ते पवन बरकड़े, विनोद धुर्वे,होसी तेकाम, विष्णु मार्को,रतन मरकाम, हीरा लाल परस्ते, बी. देवराज, घनश्याम अहिरवार तुलसीराम तेकाम, इंद्रजीत उरैती, रोहित डोंगरे, सुनील रैकवार, नरेश कुलस्ते,आर.डी.अहिरवार, आदि ने दोषियों पर उचित कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की।