पाँच ग्राम पंचायतों में भूमि स्वामित्व पट्टे सहित अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्रो वितरण

जबलपुर दर्पण सिहोरा कूम्ही सतधारा। जन सेवा पकवाड़ा के रूप में पूरे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत करीब 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक की सीमा अवधि पर शासन प्रशासन के द्वारा जनसेवा अभियान चलाया गया है। सिहोरा तहसील के अंतर्गत 5 ग्राम पंचायत सिंघुली, खिरहनी, सैलवारा, भण्डरा में पेंशन योजना, आवासीय भूमि स्वामित्व पट्टे, आयुष्मान कार्ड योजना, खाद्यानन्य पात्रता पर्ची, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मछुआ कल्याण योजना, के आवेदनों का निराकरण कर योजनाओं का हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित कर क्षेत्रीय विधायक नंदनी मरावी, जनपद अध्यक्ष सिहोरा रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री, ने स्वीकृत प्रदान किया। मुख्य मंत्री जन सेवा अभियान मंच पर क्षेत्रीय विधायक नंदनी मरावी ग्राम पंचायत बुढ़रा को 3 लाख सीसी रोड और ग्राम बुढ़री को 2,50 लाख रंगमंच को घोषणा किया। इस कार्यक्रम में प्रतिनिधि पूजा बड़कड़े, राम कुमारी सुरेश पटेल, सुषमा हरप्रसाद राय, संजीव पाठक, पवन गुप्ता, आशुतोष रजक ,शरद यादव, तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया, जनपद सीईओ सिहोरा जितेंद्र गुप्ता, थाना मझगवां टीआई लोकमान अहिरवार, राजेश मिश्रा, दीपक तिवारी, राजेंद्र पटेल, विनीता पटेल, विजय दहिया, संजय पटेल, परसराम बर्मन, शिवबालक पांडे, राम सिंह पटेल, सुरेश मिश्रा, विनोद पटेल, रजनी कांत पटेल, रुक्मणी जगमोहन पटेल, चित्रा ठाकुर, प्रहलाद पांडे, रितेश जैन, राममिलन यादव ,पंकज आदि कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।