गुरुनानक जयंती पर निकला भव्य और बहुरंगी छटा बिखेरता विशाल नगर कीर्तन

जबलपुर दर्पण। जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के पवित्र प्रकाशोत्सव महापर्व के उपलक्ष में पंज प्यारों के नेतृत्व एवं समस्त गुरुद्वारों के प्रधानगणों की अगुवाई में आज गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार गोरखपुर से भव्य विशाल और विविध रंगों से भरपूर नगर कीर्तन निकाला गया जोकि गोरखपुर बाजार शास्त्री पुल पुराना मोटर स्टैंड आदि का भ्रमण करता हुआ गुरु नानक स्थली गुरुद्वारा महाकाल में संपन्न हुआ। पुष्प सज्जित ट्रक पर आस्था के केंद्र श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश किया गया था इनके समक्ष हाथों में कृपाण धारण किए पीत वस्त्र धारी पंज प्यारे साहिबान पैदल ही पथ गमन कर रहे थे श्रद्धालु गण प्रसाद चढ़ाने के साथ-साथ पंज प्यारों का पुष्प हारों और मिष्ठान के थालों पूजन अर्चन कर रहे थे।
समूचे मार्ग को विविध प्रकार के पुष्पों से एवं जल से खींचा जा रहा था। श्रद्धालुओं द्वारा मार्ग को झाड़ू से साफ किया जा रहा था इसमें हाथों में चूड़ा पहने नवविवाहिता यें भी शामिल थी
विभिन्न गुरुद्वारों के कीर्तनी जत्थे श्री गुरु नानक देव जी की पवित्र गुरुवाणी का ढोल मजीरा और हारमोनियम पर पूर्ण भक्ति भाव के साथ गायन कर रहे थे।
बाबा दीप सिंह गतका पार्टी द्वारा मार्शल आर्ट लाठी चालन और तलवारबाजी के रोमांचक करतब देखकर लोग रोमांचित हो रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ विभिन्न बैंड दल गुरु वाणी की मनोहरी धुनों के साथ माहौल को पूर्ण भक्ति भाव से भरपूर बना रहे थे।
विभिन्न व्यापारी संघों धार्मिक संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों द्वारा स्थान स्थान पर मिष्ठान चाय और जल के स्टाल लगाकर आस्था पूर्वक स्वागत किया जा रहा था।
यहां शामिल विभिन्न खालसा विद्यालयों के विद्यार्थी गण हाथों में गुरु नानक देव जी की सर्वधर्म समभाव से प्रेरित गुरु वाणी की तख्तियां एवं बैनर लेकर चल रहे थे अनेक शालाओं ने छात्र और छात्राओं के पंज प्यारे भी प्रस्तुत किए थे यहां एनसीसी एवं गाइड के छात्र भी बैंड वादन एवं परेड करते हुए दृष्टिगोचर हो रहे थे।नगर कीर्तन की समाप्ति के अवसर पर मालवीय चौक स्थित गुरुद्वारा मढाताल में श्रद्धालुओं द्वारा मुक्त आकाश से पुष्प वर्षा की गई।
नगर कीर्तन ज्यों ज्यों आगे बढ़ता गया त्यों त्यों लोग जुड़ते गए और भव्यता से विशालता की ओर यह आयोजन बढ़ता गया।