विकास कार्यों को लेकर केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात हेतु समय नही दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण : तरुण भनोत

केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी के जबलपुर प्रवास के दौरान मुलाकात हेतु समय नही दिए जाने पर पूर्व वित्त मंत्री ने की नाराजगी प्रकट
जबलपुर दर्पण।विदित है कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय प्रवास पर जबलपुर मे थे | प्रदेश सरकार मे पूर्व वित्त मंत्री एवं जबलपुर पश्चिम से विधायक तरुण भनोत द्वारा शहर के दो व्यस्ततम मार्गों पर कमलनाथ सरकार के समय प्रस्तावित और स्वीकृत फ्लाइओवर निर्माण हेतु केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से मिलकर दोनों प्रस्तावों पर सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के माध्यम से स्वीकृति प्रदान करने मांग पत्र सौंपना चाहते थे | केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से मुलाकात हेतु श्री भनोत द्वारा कलेक्टर, जबलपुर को लिखित पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया था ताकि केन्द्रीय मंत्री से उनके प्रोटोकॉल के अनुसार उनके समक्ष शहरहित हेतु मांग रखी जा सके | किन्तु, दुर्भाग्यपूर्ण है कि केन्द्रीय मंत्री के प्रवास के चार दिन पहले उनसे मुलाकात हेतु कलेक्टर को लिखित पत्र देने के बावजूद शहर के जनप्रतिनिधि को मुलाकात हेतु समय नही दिया गया है |
विधायक तरुण भनोत ने बताया कि कमलनाथ सरकार के दौरान उनके वित्त मंत्री रहते हुए शहर के दो सर्वाधिक व्यस्ततम मार्गों पर फ्लाइओवर निर्माण हेतु प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया था, जिसमे एक शास्त्री ब्रिज के स्थान पर फ्लाइओवर-कम-रेल ओवर ब्रिज एवं दूसरी तहसीली चौक से अधारताल तक फ्लाइओवर निर्माण शामिल था | शास्त्री ब्रिज फ्लाइओवर के नवीन प्राक्कलन के अनुसार 1838 मीटर के निर्माण पर लगभग 188 करोड़ रुपये का व्यय होना था, जिसका वर्ष 2019-20 के बजट मे वित्तीय प्रावधान भी किया गया था और 3200 मीटर की प्रस्तावित तहसीली चौक से आधारताल फ्लाइओवर निर्माण पर लगभग 270 करोड़ रुपये व्यय होना था | उक्त दोनों सड़कें शहर के प्रमुख मार्गों मे है, किन्तु लगातार यातायात के बढ़ते दवाब के कारण हमेशा ही जाम की स्थिति बनी रहती है और राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है |
विधायक श्री भनोत ने बताया कि सत्ता-परिवर्तन के बाद उक्त दोनों स्वीकृत प्रस्तावों पर राज्य सरकार द्वारा राजनैतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर अबतक कोई कदम नही उठाया गया है और इसलिए उन्होंने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के जबलपुर प्रवास के दौरान उनसे मिलकर दोनों फ्लाइओवर के प्रस्ताव पर सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के माध्यम से वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने मांग पत्र सौंपना चाहते थे | श्री भनोत ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री के प्रवास और उनकी व्यस्तताओं को देखते हुए कलेक्टर जबलपुर को लिखित पत्र के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात हेतु समय मांगा गया था, किन्तु उन्हे मुलाकात हेतु समय नही दिया गया | श्री भनोत ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात हेतु समय नही दिए जाने के बाद उनके लिए बनाई गई मांग पत्र को उनके दिल्ली स्थित कार्यालय को डाक द्वारा भिजवाया जा रहा है और उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भले ही केन्द्रीय मंत्री अपने प्रवास के दौरान उन्हे मिलने का समय नही दिया हों, लेकिन उनके द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर वे अवश्य विचार करेंगे और शहरहित को ध्यान मे रखते हुए उक्त दोनों फ्लाइओवर के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान करेंगे |



