गुरु नानक देव जी का प्रकाश गुरु पर्व आज

जबलपुर दर्पण। सिख धर्म के प्रवर्तक श्री गुरु नानक देव जी का 553 वां प्रकाश गुरु पर्व आज गैरिसन मैदान में विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्री दरबार साहिब अमृतसर पंजाब का विश्वविख्यात रागी जत्था भाई जगदीप सिंह राजेवाल, भाई अवतार सिंह होशियारपुर ,रागी भाई नरिंदरसिंह, अखंड कीर्तनी जत्था श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन, माता गुजरी महाविद्यालय एवं श्री गुरु गोविंद सिंह खालसा स्कूल की छात्राएं आदि गुरुवाणी शबद कीर्तन पेश करेंगी। ज्ञानी मनमोहन सिंह निमाणा पंजाब, प्रवचन एवं गुरु वाणी मीमांसा करेंगे। यह आयोजन प्रातः 9:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक निर्बाध चलेगा। गुरु का अटूट लंगर दिनभर वितरित किया जाएगा। रात्रि कालीन कीर्तन दरबार 7:00 बजे आरंभ होकर अर्धरात्रि 12:00 बजे तक चलेगा। यहां चाय दूध एवं नाश्ता का लंगर वितरित होगा।
प्रधान प्रताप सिंह विरदी महासचिव गुरुदेव सिंह रील एवं गुरु पर्व कमेटी ने धर्म प्राण श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की है।
प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर के विभिन्न गुरुद्वारों एवं धार्मिक इमारतों को आकर्षक विद्युत छटा से सजाया गया है। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आज प्रातः भोर बेला में कीर्तनी प्रभात फेरियां निकाली गई। गुरु नानक स्थली गुरुद्वारा मढ़ाताल में विगत 2 माह से चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के श्रृंखलाबद्ध अखंड पाठों का आज प्रातः समापन हो गया। उप नगरीय क्षेत्र खमरिया में भी श्री गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। श्रद्धालु सेवादारों ने आज रात भर कारसेवा द्वारा गुरु का लंगर पकाने की सेवा की इसमें खालसा विद्यालयों की शिक्षिकाएं एवं छात्रों का विशेष योगदान रहा। प्रकाश पर्व पर जनप्रतिनिधियों एवं सेवादारों को सम्मानित किया जाएगा।



