मेखला रिसार्ट होटल में युवती का मिला शव,युवती के साथी की तलाश में पुलिस

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। मेखला रिसार्ट (होटल) में दिनांक 06.11.2022 को दोपहर के वक्त लडका ने अपना नाम अभिजीत पाटीदार निवासी गुजरात और लडकी ने अपना नाम राखी मिश्रा बताकर आधारकार्ड व्हाटसप कर 1500 रू एडवांस दिए रजिस्टर मे क्रमांक 454 पर एन्ट्री कर लडके ने हस्ताक्षर किया और अपना मोबाईल नम्बर लिखकर फस्ट फ्लोर के रूम नंबर 05 में चले गए फिर दोनो बाहर घुमने गए और शाम को वापिस होटल आ गए उसके बाद लड़का पुनः 05-30 घूमने निकला फिर वापिस होटल नहीं आया आज दिनांक 08.11.2022 को दोपहर 12 बजे कमरे का दरवाजा खटखटाकर आवाज लगाई कोई आवाज नही आने पर मास्टर चाबी से दरवाजा खोला अंदर जा के देखा लडकी बिस्तर पर रजाई से ढकी पडी थी, चादर में खून लगा था एवं फर्श मे भी खून गिरा था। लडकी के हाथ की कलाई एवं गले में कटने का निशान था, 2 ब्लेड बिस्तर एवं एक फर्श पर पड़ी थी। युवती की हत्या होने की सूचना पर पहुंचे तिलवारा थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया हमराह स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंचकर घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला एवं एफएसएल डाक्टर सुश्री नीता जैन, डॉग स्कवाड, फिंगर प्रिंट प्रभारी अखिलेश चौकसे मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी एवं साथ में आये लडके की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।



