तेज रफ्तार हाईवा की टक्कर से महिंद्रा पिकअप वाहन में बैठे 9 मजदूर घायल,हाईवा चालक गिरफ्तार

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। पाटन बाईपास के पास महिंद्रा पिकप में हाईवा चालक ने टक्कर मारकर पिकप में बैठे 9 मजदूरो के घायल होने का मामला सामने आया है। माढोताल थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार स्वास्तिक अस्पताल से सूचना मिली कि पाटन बाईपास चौराहे के पास एक्सीडेंट होने से 9 मजदूरों को उपचार के लिए लाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस को राजकुमार चौधरी उम्र 52 वर्ष निवासी फूटाताल बेलबाग ने बताया कि वह एवं उसकी पत्नि श्रीमति ममता बाई तथा माढेाताल निवासी कुछ अन्य मजदूर तेन्दूखेडा से मजदूरी कर आटो से जबलपुर वापस आ रहे थे पाटन रोड पर आटो बंद हो जाने से एक पिकअप वाहन में बैठकर सभी जबलपुर आ रहे थे रात 1-50 बजे जैसे ही पाटन बाईपास चौराहे के पास पहुंचे तभी भेडाघाट की ओर से आ रहे हाईवा क्र एमपी 20 एचबी 9933 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये पिकअप वाहन में टक्कर मार दी जिससे उसके एवं पिकअप मे सवार उसकी पत्नि ममता बाई, सुमतलाल एवं अरविंद चौहान दोनो निवासी राजीव गॉधी नगर माढेाताल, रामजी एवं श्रीमति विन्दा बाई दोनों निवासी भोला नगर ग्रीन सिटी, काशी राम हल्कार निवासी कृषि उपज मण्डी, नान बाई निवासी शंकर नगर, उर्मिला बाई ठाकुर निवासी बजरंग नगर माढेाताल को हाथ पैरो में चोटें आ गयी है। रिपोर्ट पर अपराध पजीबद्ध कर हाईवा को जप्त करते हुये चालक सीताराम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी निवारी टोला लखनादौन सिवनी को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण को विवेचना में लिया गया।



