जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
मुंबई भाग रही थी बच्चियां, जीआरपी ने परिजनों के किया हवाले

जबलपुर दर्पण। बिना बताए घर से भाग रही नाबालिग बच्चियों को गाडरवारा जीआरपी ने आज सघन चैकिंग करते समय पूछताछ मे पकड़ा। ट्रेनों मे इन दिनों अत्याधिक भीड चल रही थी। इसी दौरान जीआरपी की चैकिंग दल ने दोनो को स्कूल ड्रेस मे देखा तो शक होने पर पर आरक्षकों ने उनको थाने मे लाकर सच उगलवाया। सच सामने आते ही मदनमहल स्टेशन के राजेश राज को फौरन सूचित किया गया। जिसके बाद जीआरपी टीम ने तुरंत ही परिजनों को सूचित करके थाने बुलाया और औपचारिकता की पूरी करके दोनों नाबालिग बच्चियों को परिजनो के सुपुर्द किया। जीआरपी की तत्परता से बच्चियों के सुरक्षित सामने पाकर परिवार के लोगों ने सभी की प्रशंसा की।



