Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

शासन की दोहरी नीति से अध्यापक संवर्ग खफा

0 6

जबलपुर दर्पण। जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के अध्यापक संवर्ग जिन्होंने अपनी 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके हैं उन्हें प्रथम क्रमोन्नति का लाभ मिला था परंतु शासन के द्वारा 8/3 / 21 को शासन के आदेश अनुसार उस पर रोक लगा दी गई जिससे अध्यापक संवर्ग को मिलने वाली क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है वहीं एक तरफ आदिम जाति कल्याण शिक्षा विभाग के द्वारा जिन अध्यापक संवर्ग के 12 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं उन्हें प्रथम क्रमोन्नति का लाभ मिल रहा है प्रदेश एक शासन एक तो अध्यापकों के साथ यह दोहरा व्यवहार क्यों? शासन के दोहरे व्यवहार से अध्यापक संवर्ग पूर्णतः खफा है । संगठन के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन, शहीर मुमताज, दिनेश गौड़, राकेश श्रीवास, धनराज पिल्ले, स्टेनली नारबट ,एनोस विक्टर, गुडविन चाल्स,सुनील झारिया, रॉबर्ट फ्रांसिस, क्रिस्टोफर नरोन्हा, सुनील स्टीफन, उमेश ठाकुर, रवि जैन ,योगेश ठाकरे, मानसिंह आर्मो, आसाराम झारिया, भागीरथ, लक्ष्मण झारिया, त्रिलोक सिंह , समर सिंह ठाकुर, वसु मुद्दीन, रामकुमार कतिया, राजेश सहरिया, नीलेश पटेल, रऊफ खान, सुनील श्रीवास्तव, गिरीश कांत मिश्रा, गोपी साह, अजय मिश्रा, चेतन कुसेर, आशीष कोरी, शरीफ अंसारी, आशीष विश्वकर्मा आदि शासन से यह मांग करते हैं कि दोहरी नीति खत्म करते हुए अध्यापकों कि क्रमोन्नति का आदेश जारी किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.