जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
नगर निगम के टैंकर विभाग में आये 6 नए टैंकरों, हुआ पूजन

जबलपुर दर्पण। नगर निगम के टैंकर विभाग में 6 नए टैंकरों का पूजन अर्चन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महापौर जगत बहादुर अन्नू निगम अध्यक्ष रिंकू ब्रिज जल प्रभारी कल्लन गुप्ता इस अवसर पर मौजूद रहे अब टैंकर शाखा में 18 टैंकर हो गए हैं जिनकी क्षमताएं हैं 2 हजार 4 हजार 8 हजार गर्मी में अब पानी की असुविधा नहीं होगी।



