शहीदी दिवस पर निशान साहिब लहराया, श्री तान का हुआ नगर आगमन

जबलपुर दर्पण। श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा भर्ती पुर ओमती में निशान साहिब लहराने की कार सेवा की गई । विगत एक सप्ताह से निकल रही कीर्तनी फेरियों का आज यहां सोल्लास समापन हो गया । सिक्ख सेवक जत्था के प्रधान श्री गजेंद्र सिंह बांगा ने संगत के प्रति आभार प्रकट किया । यहां चाय बिस्कुट के साथ ही गुरु का लंगर भी बांटा गया । ख्यात रागी जत्था भाई अमरजीत सिंह तान का आज नगर आगमन हो गया । नगर सिख समाज द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया । वे दोपहर 12:00 बजे आज रविवार को गुरुद्वारा ग्वारीघाट में गुरुवाणी शबद कीर्तन एवं प्रवचन करेंगे। यहां गुरु का लंगर भी वितरित होगा। गुरुद्वारा ग्वारीघाट के प्रधान सरदार गुलजीत सिंह साहनी ने साध संगत से उपस्थिति की अपील की है ।



