हार जीत छोड़कर खेल भावना से खेलें

अंतर हितकारिणी वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता
जबलपुर दर्पण। हम सभी युवा सुनहरा भविष्य लिखने तैयार हैं। हमारे युवा खिलाड़ी नए नए विश्व कीर्तिमान रच रहे हैं। प्रतियोगिता में जीतने की भावना जरूरी है, लेकिन खेल भावना के साथ खेला जाए तो प्रतियोगिता में भाग लेने का बेहतर औचित्य सामने आता है। वास्तव में सामाजिक समरसता का माध्यम हैं खेल। उक्त बांतें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल ने हितकारिणी महिला महाविद्यालय खेल प्रांगण में हितकारिणी विद्या परिषद के तत्वावधान में आयोजित अंतर हितकारिणी वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कहीं। नगर निगम के उपाध्यक्ष अयोध्या तिवारी ने कहा कि संस्कारधानी ने देश प्रदेश को अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी दिए हैं और इन्हीं शालेय और महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं से ही उत्कृष्ट खिलाड़ी तराशे जाते हैं। प्रतियोगिता में हितकारिणी के 23 से अधिक स्कूल काॅलेजों के छात्रों ने विविध प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता दी।
ये रहे परिणाम- 200 मी. दौड़ विद्यालय स्तर बालक वर्ग – प्रथम- ओम यादव, हितकारिणी चिल्ड्रन एकेडमी डुमना, द्वितीय- विसाल यादव, हितकारिणी चिल्ड्रन एकेडमी डुमना, तृतीय- यशवंत सोनकर हितकारिणी चिल्ड्रन एकेडमी जोंसगंज। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग- प्रथम- मोनिका सिंह, बीएमडी हितकारिणी कन्या शाला दीक्षितपुरा, द्वितीय- सुहासिनी लोधी, हितकारिणी कन्या शाला बीटी तिराहा, तृतीय- सानिया अहिरवार, हितकारिणी उमा शाला देवताल। महाविद्यालय स्तर- पुरूष वर्ग 400 मीटर दौड़- प्रथम पंकज पटेल, हितकारिणी देवताल काॅलेज, द्वितीय- रामकृष्ण, हितकारिणी देवताल काॅलेज, तृतीय- मनीष, हितकारिणी नर्सिंग काॅलेज। महिला वर्ग- प्रथम- तनुजा हितकारिणी नर्सिंग काॅलेज, द्वितीय प्रियांश्री हितकारिणी महिला महाविद्यालय,तृतीय सिमरन, हितकारिणी नर्सिंग काॅलेज। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग- शिबिन सिंह, हितकारिणी डेंटल काॅलेज,द्वितीय हर्षित हितकारिणी नर्सिंग काॅलेज, तृतीय- मोहम्मद सादिक, हितकारिणी लाॅ काॅलेज, महिला वर्ग- प्रथम- कीर्ति यादव, हितकारिणी नर्सिंग काॅलेज, द्वितीय- दिश शर्मा, हितकारिणी नर्सिंग काॅलेज, तृतीय- नेहा गुप्ता, हितकारिणी महिला महाविद्यालय।
इस दौरान हितकारिणी सभा की उपसभापति सुनयना पटेरिया, विद्या परिषद के अध्यक्ष डाॅ केके हूंका, उपाध्यक्ष इंद्रपाल जैन, सचिव शिवदत मिश्रा, सदस्य एड रमेश श्रीवास्तव, महेंद्र चैरसिया, नवनीत माहेश्वरी, जयेश राठौर, अरविंद जैन, नोडल खेल अधिकारी भगवान सिंह, डाॅ नीलेश पांडे, डाॅ विकास सिंह, संजय राठौर, दिनेश सिंह ठाकुर, संयोजक नरेश तिवारी सहित विभिन्न स्कूल काॅलेजों के प्राचार्य
ये रहे निर्णायक- सोमवार को हुए प्रतियोगिताओं में रोहित राणा, विजय तिवारी, मोहित रजक, राहुल कुमार, समीर लखेरा, मनोज परते, सुधीर रावत और ममता पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभायी।



