बाबुओं का काम कर रहे षिक्षकों को अर्जित अवकाष की पात्रता दी जाए

जबलपुर दर्पण। उचय मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष रॉबर्ट
मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि षिक्षा विभाग में कार्यरत जो षिक्षक
बाबुओं का कार्य भी कर रहे हैं उन्हें अर्जित अवकाष दिया जाना चाहिए। क्योंकि
ये षिक्षक अपने -रु39यौंक्षणिक कार्यों के अलावा लिपिक वर्ग का भी कार्य संभाल रहे
हैं अतः इन्हे बाबुओं और प्राचार्यों की भांति अर्जित अवकाष की पात्रता दी
जानी चाहिए। क्योंकि ये षिक्षक साल भर और ग्री-ुनवजयमकालीन अवकाष के दौरान भी
संकुल स्तर पर बाबुओं का कार्य संभालते है जब बाबुओं और प्राचार्यों को
अर्जित अवकाष की पात्रता है तो जो षिक्षक -रु39यौंक्षणिक कार्यों के अलावा अतिरिक्त कार्य
कर रहे है तो उन्हे अर्जित अवकाष की पात्रता क्यों नहीं है यह बहुत बड़ा सवाल
-रु39याासन-ंउचयप्रषासन के सामने खड़ा है।
संघ ने आगे बताया कि कई संकुल लिपिक विहीन हैं ऐसे में उन संकुलों का पूरा
बाबुओं का कार्य षिक्षक ही करते है और कई संकुलों में बाबुओं के रहते
हुए भी कार्य की अधिकता को देखते हुए षिक्षक ही बाबुओं का कार्य संभालते
है जैसे वेतन जनरेट करना, सेवापुस्तिकाओं का अनुमोदन करवाना, अतिथि षिक्षकों
के वेतन का बिल बनाना, विधान सभा प्रष्नों के उत्तर तैयार करना जैसे अनेकों
कार्य षिक्षकों के भरोसे ही रहते है इन सभी कार्यों में षिक्षक साल भर अपना
महत्वपूंर्ण समय देते हैं अतः बाबुओं का कार्य संभाल रहे षिक्षकों को अर्जित
अवकाष दिया जाना चाहिए। संघ के प्रांताघ्यक्ष-ंउचयउदित भदौरिया,जिलाध्यक्ष-ंउचयरॉबर्ट मार्टिन, राजकुमार यादव, उमेष
ठाकुर, अफरोज खान, सुनील -हजयारिया, सुधीर पावेल, एनोस विक्टर, रॉबर्ट फ्रांसिस, आर.पी.
खनाल, गुडविन चार्ल्स, क्रिस्टोफर नरोन्हा, प्रदीप पटेल, फिलिप अन्थोनी, रऊफ खान,
सुधीर पावेल, योगेष ठाकरे, विरेन्द्र श्रीवास, विनोद सिंह, सुनील स्टीफन, आषी-ुनवजया
विष्वकर्मा, गोपीषाह, वसुमुद्दीन, सुधीर अवधिया, -रु39यारीफ अहमद अंसारी, आषाराम -हजयारिया,
त्रिलोक सिंह, समर सिंह ठाकुर, रामकुमार कतिया, एस.बी.रजक, निलेष खरे, अनूप डाहट, अनूप सिंह
मरकाम, मानसिंह आर्मो, अषोक परस्ते, दिनेष पटेल, रामदास बरकड़े, देवी सिंह ठाकुर,
सुम्मत सिंह, मनी-ुनवजया मिश्रा, कन्हैया लाल, राजेष सहारिया, आषी-ुनवजया कोरी, पंकज, देवेन्द्र, अजय
मिश्रा, चैतन्य कुषरे, संतो-ुनवजया चौरसिया, कादरी अहमद अंसारी, नरेष धुमके, विष्वनाथ सिंह,
डेलन सिंह, आकाष भील, विषाल सिंह ठाकुर, नितिन तिवारी, कमलेष दुबे, आदेष
विष्वकर्मा, ईमरत सेन, भागीरथ सेन, राषिद अली, आदि ने कलेक्टर महोद्य जबलपुर से मांग
की है कि बाबुओं का अतिरिक्त कार्य कर रहे षिक्षकों को अर्जित अवकाष देने की अनुषंसा
करे।



