सीएम राइज स्कूल को यथावत रखने जिला पंचायत अध्यक्ष से की मांग
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर के स्कूलों में नए सिरे से शिक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए सीएम राइज स्कूलों के संचालन करवाने के लिए भवनों के निर्माण कार्य इन दिनों करवाएं जा रहे हैं। इसी क्रम में आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर में योजना के तहत सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण कार्य होना है। बताया गया कि इसी सीएम राइज स्कूल को कुछ लोगों के द्वारा चांदरानी गांव में बनाए जाने की योजना बना रहे हैं, जबकि कंचनपुर में भवन बनने के लिए जमीन का सर्वे, निरीक्षण, मेपिंग सहित अन्य प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। सीएम राइज स्कूल बन जाने से आसपास गांवों के सैकड़ों बच्चों को फायदा मिलेगा, मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने स्कूल को यथावत करने की मांग जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते से की है। बताया गया कि शुक्रवार को कंचनपुर गांव पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री परस्ते से स्थानीय लोगों ने मुलाकात कर सीएम राइज स्कूल को यथावत रखने की मांग की गई है।