जनेकृविवि में सड़क हादसे रोकने व सुरक्षा उपाय बरतने को लेकर कुलपति ने दिलाई शपथ

जबलपुर दर्पण। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा की सद्प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में हादसे रोकने व सुरक्षा बरतने को लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारीगण, अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से भाग लिया। इस दौरान सुबह 11 बजे कृषि महाविद्यालय स्थित उद्यान में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी. के. मिश्रा ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर आपने कहा कि देश भर में होने वाले सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से देशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में हम सभी की महती जिम्मेदारी बनती है कि, सभी सड़क के हादसों से बचने हेतु सुरक्षा के सभी नियमों का पालन आवश्यक रूप से करें। इस दौरान अटारी सेंटर जबलपुर के डॉ. एस. आर. के. सिंह एवं विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे, संचालक अनुसंधान डॉ. जी. के. कौतू, संचालक शिक्षण डॉ. अभिषेक शुक्ला, संचालक प्रक्षेत्र डॉ. दीप पहलवान, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉ. पी.बी. शर्मा. अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय डॉ. अतुल श्रीवास्तव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अमित शर्मा, एनसीसी अधिकारी डॉ. राहुल डोंगरे, डॉ. रजनी शर्मा, एनएसएस अधिकारी डॉ. डी.क.े सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. शेखर सिंह बघेल, सुरक्षा अधिकारी डॉ. बाय. एम. शर्मा एवं समस्त वैज्ञानिक, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विशेष रूप से एनसीसी के कैडेट्स एवं एनएसएस के छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए कार्यक्रम में शपथ ग्रहण किया।



