सीएम राइज स्कूलो से बढ़ रही शिक्षा में गुणवत्ता:अजय विश्नोई

पाटन ब्यूरो/जबलपुर दर्पण। सीएम राइज स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में निश्चित ही कारगर सिद्ध हो रहे हैं तथा इनसे शिक्षा की एक अलग ही पहचान स्थापित होगी तथा शासन शिक्षा के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी के लिए लगातार प्रयासरत है। उक्त विचार पाटन के विधायक अजय विश्नोई ने पालक शिक्षक संगोष्ठी में कही। श्री विश्नोई ने स्कूल में उपस्थित पालकों से सीएम राइज विद्यालयों में पढ़ाई के संबंध में चर्चा की जिस पर सभी पालकों ने संतुष्टि जताई। कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के द्वारा बच्चो के लिए शिक्षा के क्षेत्र में योजनाओं की जानकारी दी कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह के द्वारा अपने विचार व्यक्त कर अपने बचपन के संस्मरण भी सभी के साथ सांझा किए। कार्यक्रम में जबलपुर जिले के सभी दस सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य भी उपस्थित रहे सभी प्राचार्यों के द्वारा विद्यालय का अवलोकन किया गया तथा सभी के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। सभी ने विद्यालय परिसर तथा व्यवस्थाओं की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पालकों ने अपनी समस्याऐं भी बताई जिसका निराकरण विधायक एवं जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा तत्काल किया गया। प्राचार्य अनुज सेन के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित अतिथियों के द्वारा विद्यालय परिसर का अवलोकन किया गया तथा विद्यालय सुधार हेतु सभी ने संतुष्टि दिखाई। सभी ने प्राचार्य तथा शाला परिवार के प्रयासों की तारीफ की।




