एचडीएफसी बैंक द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

जबलपुर दर्पण। एचडीएफसी बैंक द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शहर के मध्य स्थित विजयनगर शाखा में आयोजित किया गया जहां लोगो ने काफी उत्साह के साथ रक्त दान किया। रक्त दान शिविर का उद्धघाटन शहर के महापौर श्री जगत बहादुर सिंह जी के कर कमलों द्वारा किया गया। अपने उद्धबोधन में महापौर ने एचडीएफसी बैंक द्वारा किए जा रहे इस सामाजिक कार्य की प्रशंशा करते हुवे कहा की रक्त दान ही महा दान है। आज हमारे विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है कई असाध्य बीमारियों पर विजय प्राप्त कर ली है परंतु रक्त का कोई विकल्प नहीं बना पाया है।
वहीं इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड अनूप शर्मा ने अपने कार्यक्रम का जिक्र करते हुए बताया कि आज जिस प्रकार से प्रखर नेतृत्व के परिणामस्वरूप हमारे देश ने वैश्विक स्तर पर अपनी गरिमामई छवि बनाई है। ठीक उसी प्रकार एचडीएफसी बैंक ने अपने कुशल नेतृत्व के तत्वाधान में न सिर्फ वैश्विक स्तर पर देशवासियों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने में सफलता प्राप्त की हैं वरन अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहा हैं। जिसके फलस्वरूप 2013 में गिनिश बुक में सबसे वृहद रक्त दान शिविर के आयोजक के रूप में एचडीएफसी बैंक का नाम दर्ज किया गया। बैंक द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन वर्ष 2007 से किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप समाज में रक्त दान के महत्व के प्रति जागरूकता आ रही है। कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक लिजू जोसफ, नवीन तिवारी, राम सोनी,आयुष शुक्ला, जसविंदर सिंह,सौरभ पाठक व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।



