सम्वेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के निर्णय के विरोध में विशाल मौन जलूस एवं ज्ञापन संपन्न

विशाल जन समूह की उपस्थिति में एडिशनल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। जैन समाज की आस्था के पवित्र केंद्र, तीर्थराज पर्वत सम्वेद शिखर सिद्धक्षेत्र में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का निर्णय लिया था। केंद्र एवं राज्य सरकार के इस निर्णय से संपूर्ण भारत के जैन समाज के नागरिक संपूर्ण देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में जबलपुर जैन समाज के द्वारा आज विशाल मौन जुलूस एवं ज्ञापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सकल जैन समाज के नागरिक परिवार सहित रैली के माध्यम से एडीशनल कलेक्टर एवं एसडीएम को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में विभिन्न समाज के लोगों ने भी अपना समर्थन देते हुए ज्ञापन सौंपा।
जबलपुर जैन समाज के सभी संप्रदाय ने मिलकर आज विशाल मौन जुलूस का आयोजन किया जिसमें सभी जैन समाज के नागरिको ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर कमानिया गेट बड़े फव्वारा से मालवीय चौक, तीन पत्ती चौराहा नोदरा ब्रिज होते हुए सिविक सेंटर
मैं समाज के प्रमुख नागरिकों ने मिलकर एडीशनल कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया एवं एसडीएम ऋषभ जैन को लिखित ज्ञापन सौंपा और यह मांग रखी कि तीर्थ क्षेत्र को तीर्थ क्षेत्र ही रहने दिया जाए उसे पर्यटन क्षेत्र घोषित नही किया जाए। यह हमारी आस्था से जुड़ा प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। विशाल जनसमूह को ज्ञापन लेने आए एडिशनल कलेक्टर एवं एसडीएम ने संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि जैन समाज की भावनाओं को किसी भी प्रकार से आहत नहीं होने दिया जाएगा और उनके इस ज्ञापन निवेदन पत्र को अग्रिम कार्यवाही के लिए जल्द ही प्रेषित कर दिया जाएगा। आज के इस विशाल मौन जुलूस एवं ज्ञापन के कार्यक्रम में संपूर्ण जैन समाज के नागरिकों के साथ विभिन्न समाज के नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



