लोक सेवा केंद्रों से 15 दिवस में बनेंगे ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, रीठी में शुरू हुई सुविधा

कटनी/रीठी दर्पण।शासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर समान्य वर्ग के लोगों का आय और संपत्ति का ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र अब लोक सेवा गारंटी के तहत जारी किया जाएगा। जिसका कार्य रीठी के लोक सेवा केंद्र में शुरू भी कर दिया गया है। बताया गया कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सरकार ने 15 दिवस की समय सीमा भी तय की है। इसके पहले यह प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा जारी किया जाता था। जानकारी देते हुए रीठी लोक सेवा केंद्र के मैनेजर सोमनाथ यादव ने बताया कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सभी को लोक सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का उपयोग गरीब समान्य श्रेणी के लोगो को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए किया जाता है। बताया गया कि यह प्रमाण पत्र आम प्रमाणपत्रों की तरह समान्य ही हैं। जो किसी व्यक्ति की वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। इसे आर्थिक रूप से कमजोर समान्य वर्ग के लिए शैक्षणिक संस्थानो में एडमिशन और सरकारी नौकरीयों में 10 प्रतिशत आरक्षण के लिए जारी किया जाता है।



