भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की मूर्ति का आवरण होगा

जबलपुर। हमारी संस्था अटल स्मृति समिति द्वारा भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान के बाद से ही उनकी पुण्यतिथि और जन्मतिथि के कार्यक्रम अनवरत आयोजित करते आ रही है। जबलपुर के अलावा ग्वालियर और भोपाल में भी श्रद्धेय अटल की श्रद्धांजलि के कार्यक्रम आयोजित किए है। विगत वर्ष हमने अटल जी का जन्मदिन उनके जन्म स्थान ग्वालियर स्थित शिंदे की छावनी में उनके निवास पर जाकर मनाया था। इस वर्ष अटल जी की पुण्यतिथि 16 अगस्त को आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हमने यह संकल्प लिया था कि इस वर्ष आने वाली अटल जी की जन्मतिथि पर हम कार्यक्रम चित्र के समक्ष नहीं वरन् मूर्ति स्थापित करके संपन्न करेंगे और यह बताते हुए हमें परम संतोष हो रहा है 24 को अटल जी की जयंती की पूर्व संध्या पर हम उनकी मूर्ति की स्थापना करने जा रहे हैं।
अटल जी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री द्वय प्रहलाद सिंह पटेल एवं फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ जबलपुर की सबसे वरिष्ठ और पूर्व सांसद श्रीमति जयश्री बनर्जी विशेष रूप से उपस्थित रहेगी।
मूर्ति के अनावरण का कार्यक्रम विजय नगर, एकता चौक के पास शिव पार्क में 24 दिसंबर शनिवार को दोपहर 2 बजे आयोजित है। कार्यक्रम में उपस्थित होने का निवेदन अटल स्मृति समिति के अध्यक्ष, विधायक अजय विश्नोई, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व महापौर प्रभात साहू, सचिव राजकुमार जायसवाल, श्याम सिंह ठाकुर, मुकेश पटेल, विशाल सुरेखा, संजू ठाकुर ने की है।



