जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
बिजली चोरों पर विद्युत विभाग का कसा शिकंजा
बिजली चोरों पर विद्युत विभाग का कसा शिकंजा
की पंचनामा की कार्रवाई

जबलपुर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर संचारण साधारण वृत के अंतर्गत घरेलू /गैर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की मास चेकिंग कराई गई । अधीक्षण अभियंता ग्रामीण नीरज कुचया ने बताया कि चैकिंग के दौरान सुनील जैसवाल , सलीम बानो, शेख चंदू, श्रीमती रजा, श्रीमती शहनाज़ बी, शेख नसीर ,मंसूरी, रामकुमार , अभय जैन , इसराज खान ,मोहम्मद जलील, मंजूर खान , सब्बार खान बरेला , ममता जैन ,मोहम्मद जलील, के कनैक्शन चेक करने पर अलग अलग प्रकार से बिजली का अनाधिकृत उपयोग जैसे मीटर बाईपास करके,सर्विस लाइन में कट लगाकर, मीटर को क्षतिग्रस्त करना पाया गय। कंपनी की टीम द्वारा मौके पर धारा 135 के अंतर्गत पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई ।