7वाँ वार्षिक स्थापना समारोह के शुभ अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 24 को

जबलपुर दर्पण। श्री शिव सांई राम सत्संग समिति श्री सांई (शिर्डी) दरबार, ग्राम सहसन (धनेटा) पाटन जबलपुर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 7 वाँ वार्षिक स्थापना समारोह के शुभ अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 24 दिसंबर शनिवार को प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक, महाआरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य पाटन मनोहर सिंह एवं सरपंच सहसन माधव सिंह का सम्मान किया जाएगा।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक महेश प्रसाद चौधरी, तारा प्रसाद, घनश्याम अहिरवार, छोटेलाल चौधरी, रोहित साहू, मोहन प्रसाद (सोनू), छोटू सहित समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने समस्त नागरिकों से बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।



