नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सहयोगी दस्ता के लिए अंतिम आवेदन 28 दिसम्बर तक
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। जिला पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश विशेष सहयोगी दस्ता गठन हेतु 150 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके तहत डिण्डौरी के चिन्हांकित नक्सल प्रभावित विकास खण्ड बजाग, समनापुर एवं करंजिया के मूल निवासी हेतु 40 पदों में भर्ती की कार्यवाही प्रारम्भ है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड बजाग, समनापुर एवं करंजिया के मूल निवासी अपना अंतिम आवेदन 28 दिसम्बर 2022 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा कर सकतें है। आवेदन प्रस्तुत करने हेतु विस्तृत जानकारी डिण्डौरी के पुलिस की वेबसाईट पर देखी जा सकती है।
दलहनी फसलों को कीटों के प्रकोप से बचाएं किसान
डिंडोरी। उप संचालक कृषि डिडौरी ने बताया कि जिले में बदलते मौसम से दलहनी फसलों मे कीटों का प्रकोप होने से फसल पर विपरित प्रभाव पड़ सकता है। इससे हेयरी केटरपियर का प्रकोप प्रारंभिक अवस्था पर होता है, इस कीट की इल्ली अवस्था पत्तियों से हरा पदार्थ निकालकर नुकसान पहुंचाती है, जिससे पत्तियाॅ भूरे पीले रंग की तथा जालीदार हो जाती है। उप संचालक कृषि ने कृषकों को सलाह दी है कि कृषक कीट का फसल पर प्रकोप दिखाई देने पर प्रबंधन के लिए प्रकाश प्रपंच के उपयोग के साथ-साथ कीटनाशक का छिड़काव फसल की अलग-अलग अवस्था अनुसार 10-15 दिन के अंतराल पर करे। फसल में फूल आने के पहले बिवेरिया, बेसियाना (जैविक कीटनाशक) की 1000 मिली लीटर प्रति हेक्टेयर का छिड़काव अवश्य करे। जिससें फैसलों को विपरित प्रभाव से बचाया जा सके।