जिला स्तरीय वृहद कॅरियर अवसर मेला संपन्न

जबलपुर दर्पण। विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रोजगार/स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय कॅरियर मेला का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय, रॉझी, जबलपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यअतिथि माननीय श्री अशोक रोहाणी, विधायक, केंट, जबलपुर म.प्र. द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि अशोक रोहाणी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर, रोजगार प्राप्त करें या स्वरोजगार स्थापित कर दूसरों को रोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनें। म.प्र. शासन विद्यार्थियो को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है।
प्रो. अरुण शुक्ल, संभागीय नोडल अधिकारी, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, जबलपुर संभाग ने मेले की सफलता के लिए महाविद्यालय को शुभकामनायंे प्रदान की। कॅरियर मेले में डॉ. पवन तिवारी, प्रभारी, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, जबलपुर संभाग, जबलपुर एवं दामोदर सोनी, अनुराग दाहिया, पुष्पराज सिंह, हेमराज सराठे महाविद्यालय से डॉ. रागनी अग्रवाल, डॉ. ज़रीना जॉन चौधरी, डॉ. उमेश कुमार दुबे, डॉ. वीणा श्रीवास्तव, डॉ. बिंदु शर्मा, श्रीमती रेणु बाला घई, के.के दुबे, उषा जैन एवं केशव लाल कोठाली उपस्थित थे। जिले के शासकीय महाविद्यालय के टीपीओं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।



