अटल कार्यकर्ता अलंकरण से होगे सम्मानित

जबलपुर दर्पण। पिछले वर्ष 25 दिसंबर को हम सभी साथियों ने यह प्रण लिया था की अगले वर्ष हम सभी अपने जननेता अटल जी का जन्मदिवस उनके चित्र के समक्ष नहीं अपितु उनकी आदमकद प्रतिमा के साथ मनाएंगे, आप सभी के सहयोग से हमारा यह संकल्प कल पूरा होने जा रहा है, साथ ही जबलपुर नगर भा.ज.पा. के आधारतम्भों में से एक जिन्होंने अपने जीवन का 50 वर्षों से भी अधिक समय पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में गुजारा ऐसे हम सभी के प्रेरणास्त्रोत आनंद बर्नाड जी को ” मूर्ति अनावरण के समय केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल विधायक अजय विश्नोई धीरज पटेरिया एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे अटल कार्यकर्ता अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा, इस हेतु आप सादर आमंत्रित हैं। विशाल शिव पार्क, एकता चौक के पास, विजय नगर।



