वार्षिक स्नेह सम्मेलन का भव्य समापन

जबलपुर दर्पण। विद्यार्थी उत्साह, उमंग और ऊर्जा से भरे हुए होते हैं, यह मंच एक सुंदर अवसर है, स्वय को तैयार करने का और अपने भविष्य को तराशने का अपने माता-पिता और गुरूजनों के आर्शीवाद से वे अपना सुंदर भविष्य बना सकते हैं।” उर्पयुक्त उद्गार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री अशोक रोहाणी (विधायक केन्ट, जबलपुर ) द्वारा व्यक्त किए गए। संत अलॉयसियस स्वशासी महाविद्यालय, जबलपुर में द्वि-दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन के द्वितीय दिन का शुभारंभ अलॉयसियन समूह द्वारा प्रार्थना गीत से किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि परम श्रद्धेय बिशप जेराल्ड अलमेडा (बिशप, कैथोलिक धर्मप्रांत, जबलपुर ) ने अपने आर्शीवचन में कहा कि “विद्यार्थियों में असीम ऊर्जा निहित है, अपने सकारात्मक दृष्टिकोण एवं परिश्रम से वे कठिन से कठिन मार्ग को तय कर सकते हैं और राष्ट्र को गौरवान्वित कर सकते हैं।” महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फा वलन अरासू ने अपने संदेश में कहा कि “विद्यार्थियों के लिए यह समय आनंद एवं मनोरंजन का है। इस आनंद के पश्चात् वह पुनः अपने लक्ष्य की ओर केन्द्रित हो जाऐ।”
विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के दौरान मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें गोंधल नृत्य, स्मार्ट गर्लस, अभिजय समूह कलर्स समूह, पंजाबी विरसा पहाड़ी डांस आदि प्रमुख थे। रंगारंग प्रस्तुति के अंतर्गत सुमधुर गीतों ने भी समाँ बाँध लिया, जिसमें दमादम मस्त कलंदर, धीरे-धीरे बोल कोई, ये मेरा दिल यार का, तेरे-मेरे बीच में, मेरे ख्वाबों में जो आए, देखा एक ख्वाब, रश्के कमर, पहला नशा पहला खुमार आदि गीत प्रमुख रहे। इस दौरान महाविद्यालय के भारतीय समूह गीत के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन समृद्धि दुबे, अक्षत कुमार सोनकर एस. शशीकला, सुधीर सिंह, अंकिता सिंह, सना अख्तर, प्रथम कर्की, आद्या नायक, शालिनी जायसवाल, श्रुति सलुखे एवम् आभार प्रदर्शन स्नेह सम्मेलन प्रभारी डॉ. रागेन्द्र प्रसाद ओझा के द्वारा किया गया।



