संत रामपाल जी के भक्त ने दिया ईमानदारी का परिचय
जबलपुर दर्पण। मुकेश दास निवासी जबलपुर को न्यायालय से लौटते समय एक ओनर कम्पनी का मोबाइल रास्ते मे पड़ा मिला जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है एवं मोबाईल के कवर के अंदर 540 रुपये भी रखे थे जो कि मदन लाल गोंटिया निवासी व्हीकल फैक्टरी जबलपुर का था जिन्होंने मुझसे फोन पर सम्पर्क किया और इस दास ने वो फोन और पैसे उनको वापस दे दिए जिससे मदनलाल जी बहुत प्रशन्न हुए और हमारी बहुत तारीफ करने लगे कि आप जैसे ईमानदार लोग अभी भी इस देश मे है लेकिन हमने उनको बताया कि ये सब शिक्षा हमारे परमात्मा स्वरूप गुरुदेव सन्त रामपाल जी महाराज ने दी है कि हमें ईमानदार और दयावान बनना है व सामाजिक कुरीतियां जैसे दहेज,भ्र्ष्टाचार,चोरी,ठगी,पाखण्ड ,भेदभाव और छुआछात को पूर्णतः त्यागकर पूर्ण परमात्मा की भक्ति करनी है जिनकी कृपा शक्ति से हम ऐसे कार्य कर पा रहे है।