जेके सुपर सीमेंट कंपनी ने मेधा पुरस्कार देकर किया सम्मानित
जबलपुर दर्पण। जेके सुपर सीमेंट जबलपुर द्वारा शहर के नामी कॉन्टैक्टर्स को आमंत्रित किया गया, जिसमें कंपनी ने मेधा पुरस्कार के माध्यम से दसवीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए छात्र मयंक विसेन पुत्र कांट्रेक्टर घनश्याम विसेन को सभी कांट्रेक्टर्स के समक्ष प्रमाण पत्र व सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जेके सुपर कंपनी से स्टेट हेड तकनीकी विभाग सुधीर मिश्रा ने बताया कि मेधा पुरस्कार के माध्यम से जेके सुपर सीमेंट सालाना ठेकेदार भाइयों के मेधावी छात्रों को सम्मानित करती है। कार्यक्रम में एरिया मैनेजर सेल्स- बृजेश त्रिपाठी , एरिया मैनेजर तकनीकी- आशुतोष मिश्रा
जेके सीमेंट के बिजनेस ऑर्गेनाइजर- लखन अग्रवाल तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे, तथा कांट्रैक्टर्स के छात्रों का प्रोत्साहन व भविष्य निर्माण के लिए मार्गदर्शन किया। मेधा पुरस्कार विजेता मयंक विसेन के पिता ठेकेदार घनश्याम विसेन ने जेके सीमेंट परिवार को इस सम्मान के लिए धन्यवाद किया और इसे छात्रों के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में शहर के अच्छे ठेकेदार भाइयों ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया, और जेके सीमेंट की इस पहल को तहे दिल से सराहा।