जीपीफ स्लिप महालेखाकार ग्वालियर के पोर्टल पर हो प्रदर्शित
जबलपुर दर्पण। जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों को ग्वालियर से जीपीफ सिलिप आॅनलाईन प्रतिवर्ष प्राप्त होती है परंतु सिर्फ एक वर्ष की प्राप्त होती है वह भी कभी कर्मचारी द्वारा मिस हो जाती है तो दूसरे वर्ष नहीं निकल पाती है और ना ही कार्यालय मे मिल पाती है। जिससे कर्मचारी परेशान होता है। एवम कई गुमुशुदा कटोत्रे का समायोजन नहीं हो पाता। कर्मचारियों की जीपीफ सिलिप विगत 5 वर्षो की पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाए। कर्मचारियों को अपना जीपीफ निकलवाने के लिए तीन साल की जीपीफ सिलिप की आवश्यकता होती है ऐसे ही लोन और अन्य शासकीय कार्यो के लिए भी जीपीफ सिलिप की आवश्यकता पड़ती है अतः कर्मचारियों को विगत 5 वर्षों की जीपीफ सिलिप पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाए ।
संघ के राकेष श्रीवास, हेमंत ठाकरे, दिनेश गौड़, एनोस विक्टर, सुनील झारिया, उमेष सिंह ठाकुर विनय रामजे, राॅबर्ट फ्रांसिस, धनराज पिल्ले, विनोद सिंह, अफरोज खान, नीरज मरावी आदि ने महालेखाकार ग्वालियर से मांग की है कि कर्मचारियों को पाँच वर्ष की सिलिप दी जानी चाहिए।