कृषि उपज मंडी पाटन के मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण में बाधक बनी हाईटेंशन विद्युत लाईन:जवाबदार अधिकारी मौन
पाटन/जबलपुर दर्पण। कृषि उपज मंडी मुख्य प्रवेश द्वार के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाईन के कारण मंडी प्रवेश द्वार बदहाल स्थिति में है। प्राप्त जानकारी अनुसार पाटन मंडी गेट का भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य होना है। जिसकी निविदा आमंत्रित कर मंडी प्रांगण की निर्माणधीन बिल्डिंग की रंगाई पुताई,मरम्मत एवं मंडी के मुख्य प्रवेश द्वार को एसीपी.शीट लगाकर सौन्दर्यीकरण करने का ठेका व्ही.एस.कंसट्रक्शन को मंडी प्रशासन द्वारा दिया गया था। ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मंडी के भव्य गेट निर्माण की योजना ठंठे बस्ते में दम तोड़ रही है। हाईटेंशन विद्युत लाईन की वजह से प्रवेश द्वार के रंग रोगन कार्य करने वाली लेबर भी पुताई करने तैयार नहीं हैं।
जब इस संबंध में कृषि उपज मंडी के सचिव सुनील पांडेय से बात की गई तो उनका कहना था कि मंडी प्रशासन के द्वारा पाटन कृषि उपज मंडी का भव्य प्रवेश द्वार निर्माण की योजना बनी थी जिसकी निविदा जारी कर ठेका व्ही.एस.कंसट्रक्शन को मिला था लेकिन हाईटेंशन विद्युत लाईन की वजह से ठेकेदार काम करने तैयार नहीं है। जिसके कारण मंडी गेट के सौन्दर्यीकरण की योजना को अमली जामा पहनाने में परेशानी हो रही है। यदि उक्त लाईन साईड में शिफ्ट कर दी जाती है तो पाटन कृषि उपज मंडी का भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा सकता है। इस ओर वरिष्ठ अधिकारियों को ध्यान देकर विद्युत लाईन शिफ्ट कराने की विभागीय पहल करना चाहिए जिससे पाटन कृषि उपज मंडी के भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा सके।