दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाए, सौंपा ज्ञापन
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज संगठन के द्वारा उच्च षिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव को एक ज्ञापन सौंप कर रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित कर शासन की योजनाओं के तहत सभी लाभ दिए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। रानी दुर्गावती विष्व विद्याालय में कार्यरत उमाषंकर मिश्रा जो कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है जिनको आज दिनांक तक नियमित नहीं किया गया है जबकि उनके साथ के सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित कर शासन से मिलने वाले सभी लाभ दिए जा रहे हैं वही उमाशंकर मिश्रा जो कि सन 1998 से कार्यरत हैं। परंतु आज दिनांक तक उन्हे न तो विनियमित स्थाईकरण नहीं किया गया न ही उन्हे शासन से मिलने वाले सभी लाभ दिए जा रहे बल्कि उनकी फाईल स्थापना में ही इस टेबिल से उस टेबिल अधिकारियों के पास घूमती रही है परंतु किसी भी प्रकार का निर्णय आज तक कर्मचारी हित में नहीं लिया गया इसी तारतम्य में उच्च मंत्री महोद्य को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही हेतु मांग की गई। उच्च मंत्री महोद्य द्वारा संगठन पदाधिकारियों को आष्वासन दिया गया कि इस प्रकरण का अतिषीघ्र निराकरण किया जाएगा। संगठन के राकेश श्रीवास, हेमन्त ठाकरे, दिनेष गौंड़, अजय मिश्रा, शहीर मुमताज़, सुधीर अवधिया, फिलिप अन्थोनी आदि उपस्थित रहे।