जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप में खेरी देवरी,बरगी रहा विजयी
जबलपुर दर्पण। वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप में 6 वे दिन खेले गए 4 मैच खेरी,देवरी,बरगी ने जीते मैच खेरी का सामना कोसमघाट से हुआ खेरी रहा विजयी ,देवरी का सामना महगवां से हुआ देवरी विजयी रहा,बरगी ढोडा का सामना हिनोतिया से हुआ बरगी रहा विजयी कल्याणपुर का सामना लोहकरी महगवा से होगा कल आयोजक समस्त वटे्श्वर धाम समिति पिपरिया,जिला अध्यक्ष रानू तिवारी,विवेक तिवारी,राकेश सोनी, शिवराम साहू, योगगुरु शिवराम राहुल साहू ,मुकेश, अजय,संजय,विपिन,हर्ष,विनीत, कुमार मुन्ना,मणिराम आदि उपस्थित रहे।