धान का पैसा कब मिलेगा ….?
जबलपुर दर्पण सिहोरा कूम्ही सतधारा। भारतीय भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों द्बारा किसानों की समस्या को लेकर 30 दिसंबर को एसडीएम कार्यालय परिसर में अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा आशीष पांडे को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपते समय किसानों ने अपनी समस्याओं को बताया की किसानों के खातों में असत्यापित बताया जा रहा है। जबकि किसान धान की फसल उपार्जन हेतु पूर्व में विधिवत पंजीयन व सत्यापित कराया जा चुका है। किसानों की धान कि स्लाट बुक करने के बाद खरीदी हेतु उपार्जन केंद्र प्रबंधक द्वारा धान तुलाई किए जाने और अनाज खरीदी पावती प्राप्त होने के बाद भी किसानों के खातों में भुगतान हेतु राशि नहीं डाली जा रही है। किसानों की धान फसल पर अधिक से अधिक धान खरीदी की जा चुकी है। परंतु 70% किसानों के खातों में राशि नहीं पहुंची है जबकि 7 दिवस के भीतर बैंक खाते पर राशि भुगतान करने का प्रकाशन के निर्देश स्पष्ट हैं। निवेदन है खाद्य विभाग अधिकारी, उपार्जन केंद्र प्रबंधक और ऑपरेटरों पर जांच कार्यवाही कर, दोषियों पर कार्यवाही की जावे और किसानों के बैंक खाते पर राशि पहुंचाया जावे। किसानों को यूरिया खाद्य समय पर उपलब्ध नहीं होती है। किसान 20 से 25 किलोमीटर दूरी से डबल लाख सिहोरा खाद्य वितरण केंद्र पहुंचता है। परंतु किसानों की अधिक भीड़भाड़ और खाद्य पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं होने से बिना खाद लिए किसान घर वापस हो जाते हैं। इसीलिए ग्रामीण सहकारी समितियों पर खाद्य वितरण केंद्र बनाए जावे। ताकि खाद्य वितरण केंद्र पहुंचने पर दूरी, परिवहन, और समय की बचत हो सके। किसान कई किलोमीटर दूरी तयकर ठबललाक खाद्य विवरण केन्द्र सिहोरा पहुंचता है तो कम से कम 1 बहीं पर पर 5 बोरी खाद मिल सके। ताकि किसानों का समय, परिवहन, भाड़ा, में रियायत मिल सके। ज्ञापन कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला सदस्य प्रदीप पटेल, रमेश पटेल, भीम पटेल, ऋषि पटेल रवि पटेल सहीत दर्जनों किसान उपस्थित रहे हैं।
एसडीएम सिहोरा अशीष पाण्डे ने बताया कि किसानों की समस्याओं पर शीघ्र निराकरण कर किसानों की परेशानी को खत्म करने का प्रयास किया जायेगा। कलेक्टर को पत्र लिखकर किसानों की समस्या से अवगत कराऊंगा।