अति मुख्य अभियंता हुऐ सेवानिवृत्त
जबलपुर दर्पण। म. प्र. ट्रांसको के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री दिलीप मधुकर तलेगांवकर 38 वर्ष की सेवा काल के बाद आज सेवानिवृत्त हुए उन्हें मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की तरफ से एक गरिमामय समारोह में विदाई दी गई| इस अवसर पर बोलते हुए मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजी सुनील तिवारी ने कहा कि सरल, सौम्य और कर्तव्यनिष्ठ
श्री दिलीप मधुकर तलेगांवकर मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के बेहद पेचीदा और जटिल मुद्दों का सटीक हल निकालने में सक्षम थे जिसके कारण कंपनी को बदलती वैश्विक परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बैठाने में सफलता मिली |उन्होंने कहा कि उनकी संस्थान के प्रति निष्ठा और कर्मठता एक उदाहरण है जिसका अनुसरण किया जाना चाहिए| इस अवसर पर मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अभियंता भी उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन मुख्य अभियंता संदीप गायकवाड और आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता श्री राजेश शर्मा ने किया।