5वीं ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते पदक
जबलपुर दर्पण। 5वीं ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर के खेल परिसर इंडोर हॉल में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश टीम दल का नेतृत्व कर रहे जबलपुर के खिलाड़ियों ने अपने आयु व वजन वर्ग उत्कृष्ट कर स्वर्ण, रजत,कांस्य पदक अर्जित करने से सफल रहे । मध्यप्रदेश टीम दल कोच जयराज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर शहर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में देश भर से लगभग 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया वहीं मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर एकेडमी की झोली में 8 पदक दिलाने में सफल रहे । विजेता खिलाड़ियों में मानवी यादव स्वर्ण पदक,अमिष्का रॉय स्वर्ण पदक, वैभव श्रीवास्तव रजत पदक, तेजस्विनी भलावी रजत पदक, मानवराज यादव रजत पदक, कार्तिक यादव रजत पदक शामिल है।