कुलसचिवों का प्रभार उप कुलसचिवों को दिए जाने की पहल का किया स्वागत

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश के पारंपरिक विश्वविद्यालयों जिसमें रानी दुर्गावती सहित सभी विश्वविद्यालयों में कुलसचिवों के पद पर प्रतिनियुक्ति समाप्त कर जहां एक ओर शिक्षकों को मूल काम में भेजकर शिक्षा का स्तर बढ़ाने का कार्य किया गया है उसी तरह उपकुलसचिवों को कुलसचिव का प्रभार देकर उनके अधिकारों की रक्षा की है । मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन सिंह यादव की इस पहल का अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय झारिया ने बहुत-बहुत स्वागत किया है तथा उनसे पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि विगत 6 वर्षों से विश्वविद्यालयों में कर्मचारियों की और अनुभाग अधिकारियों की पदोन्नतियां नहीं हो रही है जिससे योग्य कर्मचारियों के अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा है और वह अपने अधिकारों से वंचित हो रहे है अनेकों वरिष्ठ कर्मचारी बगैर प्रमोशन पाएं सेवानिवृत्त हो गए हैं कर्मचारी की आस रहती है कि उसे जीवन में उच्च पदों पर अनुभव के आधार पर कार्य करने का अवसर मिले इस पत्र के माध्यम से शिक्षा मंत्री से अनुरोध है विश्वविद्यालय में पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों की भांति विश्वविद्यालयों में सहायक कुलसचिवों को उपकुलसचिव का प्रभार, अनुभाग अधिकारियों को सहायक कुलसचिव का और नीचे के समस्त पदों पर वरिष्ठता के आधार पर प्रभार देने का आदेश प्रदान किये जाए विश्वविद्यालयों में अनेकों पद रिक्त हैं।



