रानी दुर्गावती समाधि स्थल से भंवरताल तक मशाल लेकर पहुंचा धावक

जबलपुर दर्पण। जबलपुर की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने और यूवाओ में खेलो के प्रति जागरूकता लाने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर साँसद राकेश सिंह के आह्वान पर 12 जनवरी से प्रारंभ हो रहे “साँसद खेल महोत्सव” की शुरुआत मशाल संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ।
साँसद राकेश सिंह ने बताया साँसद खेल महोत्सव में पंचायत से लेकर वार्ड स्तर तक की खेल प्रतिभाओं को शामिल करने खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है इसके जनजागरण हेतु मशाल संकल्प यात्रा की शुरुआत कल 7 जनवरी को रानी दुर्गावती की समाधि नरई नाला से हुई जो सालीवाड़ा तिगड्डा, गौर चौकी, एकता मार्केट, तिलहरी, पेंटीनाका, सदर शिवाजी ग्राउंड से नागरथ चौक, रसल चौक होते हुए आयुष्मान हॉस्पिटल से भंवरताल उद्यान पहुँचेगी। इस यात्रा में जबलपुर के धावक मशाल लेकर समाधि से भंवरताल उद्यान तक दौड़ते हुए आएंगे और यहाँ उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि की जाएगी इसके बाद यह मशाल जबलपुर की आठो विधानसभा में भृमण 11 जनवरी तक भृमण करेगी और 12 जनवरी से 23 जनवरी तक होने वाले साँसद खेल महोत्सव में सहभागिता हेतु जनजागरण किया जाएगा।



