पावर वारियर्स और सिस्टम बुल्स की टीमें फाइनल में
खिताब के लिए आज होगा मुकाबला
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वाधान में आयोजित प्रथम ट्राँसको क्रिकेट प्रीमियर लीग के अंतर्गत आज खेल गये लीग मैच में पावर वारियर्स की टीम ने टेस्टिंग टाइटंस पर 53 रन की आसान जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला सिस्टम बुल्स से होगा।
आज के पहले मैच में पावर वारियर्स ने इकबाल खान के 38 व सुमंत मिश्रा के तेज 16 रन की बदौलत निर्धारित 12 ओवर में 99 रन बनाये। दिलीप थापा ने 2 विकेट लिए जबकि मयंक पंजवानी व रघु ने 1-1 विकेट लिया। जबावी पारी में सुमंत मिश्रा ने 4 और प्रतीक कनकने व इकबाल खान ने 2-2 विकेट लेते हुए टेस्टिंग जायट्ंस को 9वें ओवर में ही 46 रन पर समेट दिया। सिर्फ प्रद्युमन 14 रन और चंद्रकांत श्रीवास्तव 13 रन ही संघर्ष कर सकें। 2 महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले प्रतीक कनकने को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में ई एच टी जायट्ंस की टीम ने सिस्टम बुल्स को 7 विकेट से हराया पर वो फायनल में नहीं पहुंच सकी। सिस्टम बुल्स एस सी घोष की घातक गेंदवाजी 4 विकेट और चेतन चतुर्वेदी व शुभम द्वारा लिए 2-2 विकेट के सामने टिक न सकी और 45 रन बनाकर आउट हो गई। आशीष डोंगरे ने 09 रन व शहबाज ने 07 रन बनाये।
शुभम सिकदार 13 रन व सौरभ तिवारी के 10 रन की मदद से ई एच टी जायट्ंस की टीम ने 3 विकेट खोकर ही जीत के लिए आवश्यक रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की। आशीष डोंगरे व राहुल ने 1-1 विकेट लिया। एस सी घोष को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
आज प्रतियोगिता के संयोजक एस सी घोष ने खिलाड़ियों का परिचय मुख्य अभियंता दीपक जोशी, मुख्य अभियंता डी शाक्यवार ,अति. मुख्य अभियंता मनीष जैन एवं अधीक्षण अभियंता आर भट्टी से करवाया।