प्रथम ट्रासंको प्रीमियर लीग क्रिकेट

सिस्टम बुल्स ने साबित की अपनी श्रेष्ठता
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के तत्वाधान से आयोजित प्रथम ट्रांसको प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में सिस्टम बुल्स ने अपनी श्रेष्ठता सबित करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। पांढुताल रामपुर मैदान में खेले गये फाइनल में सिस्टम बुल्स ने 43 रनो के बडे़ अंतर से पावर वारियर्स की टीम को हराया।
फाइनल में पहले खेलते हुए सिस्टम बुल्स ने निर्धारित 15 ओवरों में 08 विकेट पर 109 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें अमीन के 33 व युवराज के 18 रन शामिल रहे। पावर वारियर्स की ओर से पंकज ने हैट्रिक सहित 04 विकेट हासिल किए |
जबाव में पावर वारियर्स की टीम तरूण विजयकर, अमीन और शाहबाज की घातक गेंदबाजी के सामने 14 ओवर में 66 रन बनाकर आउट हो गई। मैन आफ द मैच तरूण विजयकर ने पावर वारियर्स के तीन प्रमुख बल्लेवाजों को आउट कर मैच का रूख अपनी टीम की ओर किया। अमीन और शाहबाज ने 2-2 विकेट लिये। अमीन को मैन आफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया जबकि प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेवाज का खिताब इकबाल खान को मिला। 15 विकेट लेने वाले एस सी घोष प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किए गये। समापन समारोह का संचालन प्रतियोगिता के संयोजक एस सी घोष ने किया एवं आभार प्रदर्शन इकबाल खान ने किया। इस अवसर पर मुख्यालय स्थित वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे।



