विश्व हिंदी दिवस का सफल आयोजन संपन्न
जबलपुर दर्पण। हम हिंदी भाषा को अपने आचार-विचार में उतारें और जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाये,राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने का यह भी एक बड़ा उपक्रम है।”उपर्युक्त उद्गार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र मिश्रा (संपादक, स्वतंत्र मत, दैनिक समाचार पत्र, जबलपुर) के द्वारा प्रस्तुत किए गए।संत अलॉयसियस स्वशासी महाविद्यालय, जबलपुर के हिंदी विभाग द्वारा दिनांक 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना गीत “दया कर दान विद्या का” से हुआ।ततपश्चात नित्या सिंह ठाकुर द्वारा विश्व हिंदी दिवस पर भाषण दिया गया। निखिल शर्मा के द्वारा काव्य-पाठ, नेहा कुशवाह एवं कौतुकी उपाध्याय द्वारा रोचक तथ्य प्रस्तुतिकरण एवं वंशिका तथा तथा अनुष्का मिश्रा द्वारा हिंदी भाषा पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रस्तुतकीगई।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. मीता दरबारी का संदेश इस प्रकार था – “हिंदी हमारे सपनों की और हमारे अपनों की भाषा है हमें इस पर गर्व होना चाहिए।” हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.रामेन्द्र प्रसाद ओझा का उद्बोधन इस प्रकार था-” भाषा हमें अस्तित्व एवंप्रतिष्ठता-बोध कराती है।राष्ट्रीय एवंअंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी भाषा को स्थापित करने के लिए हमें एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए।”
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. फा. वलन अरासू के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन मेंमहाविद्यालय की उप-प्राचार्य डॉ. अंजलीडिसूजा,डॉ. कैरोलिन सैनी, डॉ. विश्वास पटेल, डॉ. मंजू मारिया सालोमन, डॉ. नीलांजना पाटक, फा. प्रदीप रॉड्रिक्स, डॉ. अंथोनिमा रॉबिन, डॉ. रीना थॉमस, डॉ. तुहिना जौहरी, डॉ. रीता चौहान, डॉ. रेनू मार्कण्डे, सुश्री दीक्षा जैन की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन स्वेच्छा द्विवेदी एवं मानसी राय तथा धन्यवाद ज्ञापन अंजली रघुवंशी के द्वारा किया गया।