प्रशासनिक अधिकारीयों की मौजूदगी में हुआ, लाखों रुपए के जप्ती शराब का विनिष्टिकरण
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। जिला प्रशासन के निर्देशन में आबकारी विभाग और नगर परिषद की टीम द्वारा बुधवार को लगभग 10141 लीटर शराब को अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में विनिष्ट कराया गया है। बताया गया कि जिले भर में 2014 से लेकर मार्च 2022 पुलिस और आबकारी की ओर से अवैध रूप से बिकने वाली देशी, अंग्रेजी और महुआ शराब को जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया था। पिछले दिनों न्यायालय से प्रकरणों का निराकरण होने के बाद यह कार्रवाई की गई है, जहां 50 लीटर से अधिक शराब के साथ जब्त हुए लगभग 6 वाहनों को राजसात कर नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी अशोक राय ने बताया कि वर्ष 2014 से मार्च 2022 तक जिले भर में पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब जब्त कर न्यायालय में प्रकरण पेश किया था। जिसमें 240 प्रकरण में आरोपियों से अवैध शराब जब्त की थी और 150 प्रकरणों में शराब लावारिस मिली थी, कुल शराब 10141 लीटर जिसका बाजार मूल्य लगभग 41 लाख 44 हजार 340 रुपए आंकी गई है। गौरतलब है कि यह पूरी कार्रवाई कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देश पर कराया गया है, जहां 50 लीटर से अधिक शराब के साथ जब्त लगभग 6 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू है, जिन्हें जल्द ही नीलाम किया जाएगा। जिला प्रशासन ने जिले की तीन ग्राम पंचायत जल्दा मुड़िया, चिरईपानी और सैलवार के ग्राम सभा अध्यक्षों को जिन्होंने अपनी ग्राम सभा में नशा मुक्ति अभियान के तहत शराब बंदी का प्रस्ताव पारित किया है, उन्हें शराब के नष्ट होने की कार्रवाई दिखाने के लिए बुलाया गया था।