सांसद राकेश सिंह के सुझाव पर जिला कलेक्टर ने आयुक्त भू अभिलेख से की मांग

जबलपुर दर्पण। रबी मौसम की गिरदावारी में मटर की फसल के बाद गेंहू की फसल को शामिल किए जाने सांसद राकेश सिंह के सुझाव पर जिला कलेक्टर ने आयुक्त भू अभिलेख मप्र को पत्र लिखकर मांग की है। ग़ौरतलब है कि विगत दिनों कलेक्टरेट में सांसद श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई धान खरीदी की बैठक में जबलपुर के किसानो द्वारा सांसद श्री सिंह ने किसानो की समस्यायों से अवगत कराते हुए मांग की थी कि रबी मौसम में जब किसान मटर की फ़सल लगाता है तो उस समय सर्वे के दौरान गिरदावारी में मटर की फसल तो चढ़ जाती है किंतु मटर के बाद जैसे ही गेंहू की बौनी की जाती है तो उसका सर्वे भी नही हो पाता और गेंहू की फसल गिरदावारी में नही चढ़ पाती है जिससे किसानों को गेंहू उपार्जन में समस्या आती है। किसानो के आग्रह पर सांसद राकेश सिंह ने जिला कलेक्टर से इस संदर्भ में कार्यवाही करते हुए किसानो की इस बड़ी समस्या के निजात हेतु कहा था जिस पर जिला कलेक्टर ने भू अभिलेख आयुक्त को पत्र लिखकर उनसे मटर की फसल के बाद गेंहू की फसल गिरदावारी में दर्ज किये जाने का आग्रह किया है। खरीफ मौसम में धान कटाई के बाद रबी मौसम में जबलपुर में एक फ़सल- एक उत्पाद के तहत मटर की खेती बड़ी मात्रा में किसानो द्वारा की जाती है और उसके बाद गेंहू की बौनी होती है पर गिरदावारी में दर्ज न होने से उनको लाभ नही मिल पाता और इस समस्या को शीघ्र ही हल कर दिया जाएगा जिससे किसानों को गेंहू उपार्जन में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।



