जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

खेलों के माध्यम से स्वयं को फिट रखकर समाज को फिट रखा जा सकता है : प्रसाद महानकर

सांसद खेल महोत्सव के चौथे दिन 34 सौ बच्चो ने 5 किमी लंबी साइकिल मैराथन में लिया भाग

जबलपुर दर्पण। सांसद खेल महोत्सव के चौथे दिन रानीताल स्टेडियम से साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें शहर के लगभग 34 सौ बच्चो में भाग लेकर साइकिल चलाई।

उल्लेखनीय है कि सांसद राकेश सिंह द्वारा 12 दिवसीय सांसद खेल महोत्सव में प्रतिदिन अलग अलग खेलो का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में रविवार को क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर के मुख्य आतिथ्य में रानीताल स्टेडियम से साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें सासद राकेश सिंह सहित अतिथियों ने भी बच्चों के साथ साइकिल चलाई।

क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रसाद महानकर ने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा खेलों के माध्यम से स्वयं को फिट रखने के साथ ही समाज को फिट रखा जा सकता है और जबलपुर संसदीय क्षेत्र में श्री राकेश सिंह द्वारा जिस तरह से खेल महोत्सव आयोजन किया गया है उससे निश्चित रूप से युवाओं में खेल भावना जाग्रत होगी और युवा खेल के माध्यम से समाज को आगे ले जाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा सांसद खेल महोत्सव में जिस तरह के खेलों का समावेश किया गया है यह कर पाना कठिन बात है क्योंकि आधुनिकता के इस दौर में परंपरागत खेलों को बढ़ावा देना यह संदेश देता है कि हम अपने शारीरिक और मानसिक विकास को कैसे नियोजित कर सकें मैं जबलपुर के सांसद राकेश सिंह को साधुवाद देते हुए यह कहना चाहता हूं कि इस तरह की खेलो को मन में लेकर उनकी व्यवस्था करना, फिर उनका नियोजन करना और उसे धरातल पर उतारना बहुत ही कठिन बात है मगर जबलपुर के सांसद श्री राकेश सिंह ने यह काम बखूबी किया है जिससे जबलपुर की प्रतिभा का विस्तार होगा इस तरह के आयोजन स्वामी विवेकानंद जी के संदेश को, सुभाष बाबू के संदेश को युवाओं तक पहुंचाने का काम करते हैं क्योंकि दोनों महापुरुष ने युवाओं को अत्यधिक प्रेरणादायी मार्गदर्शन दिया है उनके विचारों को आत्मसात करके देश के युवाओं ने सफलता हासिल की है।

श्री माहनकर ने कहा कि खिलाड़ी के जीवन की सफलता तब होती है जब सार्थक प्रयास कर, मेहनत हासिल करे और समाज में प्रेरणा देकर समाज को आगे बड़ाने का काम करे ।खेलों के महत्व को समझकर युवाओं इस तरह के आयोजन में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से समाज और देश में सम्मान प्राप्त किया जा सकता है

हार जीत महत्वपूर्ण नही है खेलना महत्वपूर्ण है
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बबिता फोगाट ने फ्लाइट लेट होने की वजह से उपस्थित जनसमूह को मोबाईल से संबोधित किया।

बबिता फोगाट ने कहा खेलों में शामिल होना और खेल खेलना सबसे महत्वपूर्ण होता है इसमे हार जीत महत्वपूर्ण नही होती क्योंकि हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करता पर किसी को जीतना तो किसी को हारना होता है।

उन्होंने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के युवाओं से फिट इंडिया मूवमेंट में शामिल होने का आह्वान किया है और उसी उद्देश्य को लेकर सांसद श्री सिंह ने इतना बढ़िया आयोजन सांसद खेल महोत्सव का किया है।

लंगड़ी कूद खेलकर बचपन याद आया
अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबिता फोगाट ने जबलपुर आगमन पर रानीताल स्टेडियम में चल रहे खेल महोत्सव को देखा इस दौरान उन्होंने पिट्ठू, रस्सी कूद, कन्ना दूड़ी, गिल्ली डण्डा भी खेला और बच्चों को भी प्रोत्साहित किया।

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा खेल ही जीवन है और हम सभी को खेलों को अपने जीवन में उतारना पड़ेगा। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वो बच्चों को मोबाइल की दुनिया से निकालकर खेल के मैदान तक पहुंचाएं।। मैने भी परंपरागत खेलों में बहुत भाग लिया है। मैं देख रही हूं कि खिलाड़ियों ने बहुत ही उत्साह से खेलों में हिस्सा लिया। इस तरह के परंपरागत खेल, जीवन को हमेशा एक नई दिशा देते आए हैं। मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी और जबलपुर लोक सभा के सांसद श्री राकेश सिंह जी का आभार व्यक्त करती हूं कि मुझे इस खेल महोत्सव में शामिल होने का अवसर मिला। मेरा मानना है कि खेल सभी के जीवन में होना चाहिए।जो खेलने में रुचि रखते हैं वे मैदान में जरूर आएं। और जो नही खेलना चाहते वे दर्शक बनकर मैदान में जरूर आएं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन जरूर करें। बबीता फोगाट ने यह भी कहा कि संस्कारधानी जबलपुर से देश के लिए बेहतर खिलाड़ी मिलेंगे ऐसी उम्मीद मैं करती हूं। सांसद जी के नेतृत्व में जबलपुर शहर में खेल का एक नया वातावरण निर्मित हो रहा है।मुझे विश्वास है कि खिलाड़ी अपनी पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री राकेश सिंह ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मानना है कि देश के युवा को स्वस्थ और मजबूत होना चाहिए उन्होंने विभिन्न खेलों के आयोजन करने की प्रेरणा दी और सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेलों के साथ परंपरागत खेलों को भी स्थान दिया गया है इसी तारतम्य में आज साइकिल मैराथन का आयोजन सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत किया गया है।

उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य यह है कि आधुनिकता और तेजी के दौर में लोग आज भी थोड़े समय के ही लिए मगर अपने घर से साइकिल चलाएं ताकि खुद भी स्वस्थ रह सकें और पर्यावरण को भी स्वस्थ रखें आज के दौर में साइकिल का उपयोग लोगों ने न के बराबर कर दिया है परंतु साइकिल चलाने से हमारे शरीर का संपूर्ण व्यायाम होता है इस हेतु आज इस साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया है। जिसमें बहुत सारी संख्या में बच्चों ने भाग लिया और साइकिल मैराथन में लोगों को संदेश दिया स्वस्थ रहने के लिए लोग साइकिल का उपयोग करें बच्चों के साथ आज मैं स्वयं भी साइकिल चला रहा हूं।

सांसद श्री सिंह ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में अनेकों तरह के खेलों का आयोजन किया गया है जिसमें हमारा एकमात्र उद्देश्य लोगों को स्वस्थ रखना है आज हम देख रहे हैं की दौड़ भाग मेरे जीवन में स्वस्थ रहने के लिए आदमी बहुत पैसे खर्च करके अपने ट्रेनर रखकर व्यायाम करते हैं लेकिन खेल ऐसा साधन है जो आपको मनोरंजन प्रदान करते हैं आप को स्वस्थ रखते हैं, और युवाओं के जीवन की दशा और दिशा तय करते हैं, इसलिए हमारा सभी से आवाहन है इस सांसद खेल महोत्सव में सम्मिलित होकर शारीरिक और मानसिक रूप से विकसित हो और स्वस्थ भारत का निर्माण करें।

साइकिल मैराथन रानीताल स्टेडियम से प्रारंभ होकर रानीताल चौक, गोलबाजार, मालवीय चौक, करमचंद चौक, नौदरा ब्रिज, तीन पत्ती, राइट टॉउन होते हुए पुनः रानीताल स्टेडियम में समाप्त हुई जहाँ साइकिल मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, विधायक सुशील तिवारी इंदु, नंदनी मरावी, जिलाध्यक्ष रानू तिवारी, जनअभियान परिषद उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, मप्र ओलंपिक संघ सचिव दिग्विजय सिंह, क्रीड़ा भारती के क्षेत्र संयोजक भीष्म सिंह, पूर्व विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर, नरेंद्र त्रिपाठी, प्रतिभा सिंह, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, अभिलाष पांडे, अरविंद पाठक, पंकज दुबे एवँ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

सुपर डिवीजन फुटबॉल प्रतियोगिता की हुई शुरुआत
सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत सुपर डिवीजन फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को सांसद के मुख्य आतिथ्य में आरंभ हुई।

इस दौरान सांसद ने फुटबॉल से किक मारकर फुटबॉल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ किया। फुटबॉल का फाइनल मैच बुधवार 18 जनवरी को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते के मुख्य आतिथ्य में शिवाजी मैदान सदर में होगा।
इस अवसर पर विधायक अशोक रोहाणी, डॉ जितेंद्र जामदार, आशीष दुबे, कमलेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रंजीत पटेल आदि उपस्थित थे।

परंपरागत खेल प्रतिदिन 11 से 4
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत चल रहे परम्परागत खेल जिनमे लाठी, पिट्ठू, भौरा, कन्ना डुडी, कंचा, गुलेल, चीटी धप्प आदि प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रानीताल स्टेडियम में खेले जाते है। खेलो में भाग लेने वाले प्रतिभागी रानीताल स्टेडियम पहुँचकर पारंपरिक खेलो का आंनद ले सकते है।

बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा कल
सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत बॉक्सिंग प्रतियोगिता कल 9 बजे से शाम 4 बजे तक रानीताल स्टेडियम में आयोजित की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88