मायावती जी का संघर्षमय जीवन, पुरुष प्रधान देश में है एक मिसाल

2023 मध्यप्रदेश में सरकार बनाकर जन्मदिन का तोहफ़ा देंगे बसपा कार्यकर्ता
जबलपुर दर्पण। बहुजन समाज पार्टी जबलपुर जिला ईकाई द्वारा कांचघर चौक में सामाजिक परिवर्तन की महा नायिका, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी का 67वॉ जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया, बसपा जिला ईकाई द्वारा इस अवसर गरीबों को गरम कपडे, कंबल वितरित किये गये, समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी बालकिशन चौधरी ने कहा कि आज बहन जी के जन्म दिन पर हम सभी बसपा कार्यकर्ता मिशन 2023 के लिए जुट जायें और मध्य प्रदेश में सरकार बनाकर बहन जी को तोहफ़ा देंगे जैसा उनकी चाहत भी है, साथ उनके जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुये कहा की पुरुष प्रधान देश में एक गरीब वर्ग की बेटी ने घर से बहार निकलकर अपने पूरे जीवन को समाज के लिए लगा दिया, और उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री बनकर गरीब वंचित समाज सहित सभी वर्गों के हितों के लिए काम किये हैं, उनको आयरन लेडी का खिताब मिला और उनकी नेत्रतव छमता को पूरे विश्व ने माना है,जिस तरह आज धर्म जाति के नाम पर राजनीति हो रही है इस समय बहन जी ने इस देश के नेताओ के लिए मानवतावादी बनने की प्ररेणा दी है, कार्यक्रम में बसपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर सभी को मिठाई बांटी, बसपा के जिला प्रभारी राकेश चौधरी, मानकलाल गोटिया, जिला अध्यक्ष एड लखन अहिरवार, एड दिनेश कुशवाहा, राकेश समुंदरे, डॉ सतपाल सिंह, जानकी प्रसाद, राजमणी साकेत, एड रामराज राम, विजय भौरेल, भोलेशंकर, लछमण चौधरी, राजकुमार सम्राट, सिकंदर अलि, आनंद जैसवाल, सुधा सिंह, आशा गोटिया, रिषभ साठे, शिव प्रकाश, नरेंद्र चौधरी, मुकेश सूर्यवंशी, रामप्रसाद चडार, बलराम चौधरी, नरेश चौधरी,कमल प्रसाद अहिरवार,एड रवि सतनामी, विजय बंशकार, रेशमा चौधरी, शिवरानी बिरहा, लछमन समुंदरे, प्रेम लाल, एड राकेश, मुन्ना सतनामी, दिलीप चौधरी, मुन्ना चौधरी, शेखर चौधरी, अमर चौधरी, कमलेश चौधरी, महेंद वंशकार, महेंद चडडा, सचिन बंशकार, आशा चौधरी, अजय अहिरवार, छोटेलाल चौधरी, पंडित राजेश, श्याम लाल कुशवाहा, विनोद चौधरी, विष्णु बर्मन, कमलेश विश्वकर्मा, राजेश अहिरवार,नीरज चौधरी, गोविंद प्रसाद, सुरेश बंशकार, मनोज सतनामी, दिनेश चौधरी, दौलत प्रसाद, चरण लाल, सहित बसपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।



