परीक्षा परिणाम में अधिकांश छात्रों को आई पूरक पात्रता या हुए फेल

छात्र संगठन ने छात्रों के साथ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
जबलपुर दर्पण। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा घोषित एल एल बी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में अधिकाशं छात्र फेल हो गए हैं, उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में की गई लापरवाही के कारण काफी छात्रों को विभिन्न विषयों में शुन्य अंक तक प्राप्त हुए हैं, उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग के साथ विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर कुलपति के नाम कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला महासचिव शाहनवाज़ अंसारी ने बताया कि एल एल बी द्वितीय सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही छात्र परेशान हैं, अधिकांश छात्र या तो फेल हुए हैं ता उन्हें पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है, लापरवाहीपूर्ण मूल्यांकन में विभिन्न विषयों में छात्रों को 00 अंक तक प्राप्त हुए हैं। लंबे समय से विधि विभाग से जुड़े परीक्षा परिणाम में ऐसी लापरवाहियां उजागर हो रही हैं, विश्वविद्यालय को ऐसी लापरवाही पर रोक लगाकर परिणाम में सुधार करवाना चाहिए। प्रदर्शन में शाहनवाज़ अंसारी,शफी खान,जमाल नियाज़ी, इमरान खान, सादिक खान,अभिषेक रजक,मौसम शिवहरे सहित अन्य छात्र उपस्थित थे।



