शासन की अनदेखी से संविदा कर्मियों में है रोष
जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेष में लाखों संविदा कर्मचारी विभिन्न विभागों में अपनी सेवा लगभग 20 से 25 वर्षो से संविदा नियुक्ति पर देते आ रहे हैं परंतु उन्हे आज दिनांक तक नियमित नहीं किया गया। साथ ही ये संविदा कर्मी सभी विभागों में नियमित कर्मचारियों के समान ही कार्य करते है परंतु वेतन उन्हे समान कार्य समान वेतन के अनुसार या अनुरूप नहीं मिलता जबकि ये संविदा कर्मी अपनी पूरी लगन और मेंहनत से ईमानदारी से अपने कार्यों का निरवहन करते है परंतु उन्हे वे सभी वित्तीय लाभ नहीं मिलते जो नियमित कर्मचारियों को मिलते हैं। शासन-प्रषासन के द्वारा उन्हे समय-समय पर आश्वासन तो मिलता रहा है कि उन्हे अति शीघ्र नियमित किया जाएगा परंतु आज दिनांक तक किसी प्रकार का आदेष जारी नहीं हुआ। जिससे वे मानसिक रूप से हताष, परेषान और हलाकान हैं कि आखिर विभागों के द्वारा पूरा कार्य उनसे लिया जाता है या यूं कहें कि कई विभागों के कार्य संविदा कर्मचारियों पर ही निर्भर करते हैं परंतु उन्हे वे लाभ नहीं मिलते जो नियमित कर्मचारियों को मिलते हैं यही वजह है कि शासन की अनदेखी से संविदा कर्मियों में रोष व्याप्त है।
संघ ने आगे बताया कि ये संविदा कर्मी प्रदेष के विभन्न कार्यालयों जैसे जिला षिक्षा केन्द्र, बी.आर.सी. कार्यालय, कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय, जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय, बी.ई.ओ कार्यालयों में आॅपरेटर, लेखा सहायक, एकाउन्टेंड के रूप में कार्य करते आ रहे हैं साथ ही स्वास्थ से संबधित कार्यालयों एवं अस्पतालों जैसे मेडिकल, विक्टोरिया एवं अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष चिकित्सक, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निषयन, स्टाॅफ नर्स, डाटा मेनेजर तथा अन्य समस्त पेरामेडीकल स्टाॅफ के रूप में ये लम्बे समय से नियुन्तम वेतन पर कार्य करते आ रहे है। समय-समय पर संगठन द्वारा संविदा कर्मचारियों की मांगो को लेकर धरना प्रदर्षन एवं हड़तालें की गयी। संघ के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन, हेमंत ठाकरे, शहीर मुमजाज़, दिनेष गौड़, राकेष श्रीवास, सतीश त्रिपाठी ने मांग की है।