रेल्वे गेट,बिलपठार का मामला:मारुति वैगनआर ने दुपहिया वाहन चालक को मारी टक्कर

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। शहपुरा थाना क्षेत्र के बिलपठार रेल्वे गेट के पास उस समय हड़कंप मंच गया जब दुपहिया वाहन चालक को मारुति वैगनआर ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।
शहपुरा थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार
रामकुमार सिलावट ग्राम छिंदौरी गोटेगांव ने रिपोर्ट लिखाई कि वह मनोज कुमार सिलावट,लाखन सिंह के साथ अपने गांव रैयाखेड़ा टीव्हीएस एक्सल दुपहिया वाहन से जा रहा था जैसे ही बिलपठार रेल्वे गेट के पास पहुॅचे तभी पीछे से आ रही मारुति वैगनआर क्रमांक एमपी 20 सीजी 0493 का चालक तेज गति एवं लापरवाही से कार चलाते हुये आया एवं उसकी दुपहिया गाड़ी में टक्कर मार दिया जिससे वह गिर गया उसे हाथ पैर, सीने में चोट आ गयी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



